बेंजीन के बढ़े लेवल ने दिल्लीवालों को बधाई परेशानिया
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ली मार्च में बेंजीन के बढ़े लेवल ने दिल्लीवालों को काफी परेशान किया। केंद्रीय पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कई जगह बेंजीन का लेवल तय मानकों से काफी अधिक रहा। दिल्ली को सिर्फ पीएम 10 और पीएम 2.5 से ही नहीं बल्कि बेंजीन से भी डरने की जरूरत है। सर्दियों में बारिश के न होने की वजह से भी बेंजीन का