बेकाबू बाइक ने कुचला 6 वर्षीय मासूम, करीब 28 दिन पहले पिता की हुई थी मौत
(जी.एन.एस) ता. 06 होशियारपुर गांव अज्जोवाल के समीप अपनी बुजुर्ग दादी के साथ चैरीबेटल अस्पताल में दवा लेने जाते समय रास्ते में बेकाबू मोटरसाइकिल की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम गगनजोत सिंह पुत्र स्व. त्रिलोचन सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। इस बीच आसपास के लोग गगनजोत को पहले निजी व बाद में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों