बेघर होने के बाद ‘साइलंट किलर’ हितेन ने तोड़ी चुप्पी
(जी.एन.एस) ता 18 दिल्ली छोटे पर्दे का सबसे पॉपूलर शो बिग बॉस कल के एविक्शन के बाद से ज्यादा चर्चा में है। हो भी क्यों न इस बार एवक्शन में घर का साइलंट किलर कहे जाने वाले हितेन जो बाहर हो गए हैं। जी हां, इस बार प्रियांक और हितेन के बीच मुकाबला था। और फैसला उनके फैंस और वोटिंग नंबर के आधार पर नहीं बल्कि घर वालों की सहमति