बेटियाँ अनमोल है के सन्देश से गूँज उठा आसमान
(जी.एन.एस) ता 15 जयपुर बेटियाँ अनमोल है का पावन सन्देश अब आसमानों को छू रहा है। बेटी को कोख में ही पूरा संरक्षण मिले, इसके लिए समाज में नवीन जागृति का वातावरण तैयार हो रहा है। बेटी बचाओ का महत सन्देश सर्वत्र प्रसारित करने के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगों के माध्यम से अनूठा सन्देश दिया गया। “बेटियाँ अनमोल है” के सन्देश को अपने साथ लिए जब पतंगे