बेटियों को शादी के लिए नहीं आत्मनिर्भर बनाने के लिए पढ़ाएं: स्वाती सिंह
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। हमारे समाज में महिलाओं को एक नारी की तरह ट्रीट नहीं किया जाता और उन पर चीजों को थोप दिया जाता है। बच्चियों को डरा कर चुप करवा दिया जाता है और सारा बोझ महिलाओं पर लाद दिया जाता है जो अवसाद का कारण बनता है। ये बातें प्रेस क्लब में सोमवार को आयोजित जीवन में अवसाद विषयक गोष्ठी में बोलतें हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती