बेटियो को जब मिलेगा सम्मान तब होगा देश का उन्ननय उत्थान – जिला प्रोवेशन अधिकारी
सोनभद्र । डीएम के निर्देशन में और जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा की अगुवाई में “बेटी बचाओ – बेटी पढाओ” योजनान्तर्गत चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुध्दी सोनभद्र मे किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत 130 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया गया जिसमें से चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल रहींवअर्पिता तिवारी कक्षा- 11 जबकि दोयम दर्जे का पुरस्कार प्राप्त किया आराधना कक्षा 9 ने। गीता कुमारी कक्षा10