बेटी पैदा करने की सजा, पति और ससुरालवाले हर रोज करते हैं जुल्म
(जी.एन.एस) ता.21 श्रीनगर जहां पूरा विश्व बेटे और बेटी के बीच की दूरी को खत्म कर बच्चों के समान अधिकारों की बात कर रहा है वहीं कश्मीर में एक मां को इस सिर्फ जुल्म सहने पड़ रहे हैं क्योंकि वो बेटी को जन्म देती है। दुख सुनाते हुये सुबरीन ने बताया कि वो 2004 में खुर्शीद से निकाह करके उसके घर नौहाटा आई थी। उसे इसलिए मार पड़ती है क्योंकि