बेटे की चाह में बेटी की बलि देने से रोका तो पत्नी को दिया तलाक
(जी.एन.एस) ता 07 जयपुर राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली कस्बे की रहने वाली एक विवाहिता को अपनी दूध मुंही बेटी की बलि रोकने पर पति ने तलाक दे दिया। विवाहिता का आरोप है कि उसका विवाह वर्ष 2013 में इमरान नामक युवक से हुआ था। विवाह के बाद फरवरी,2015 में उनके पहली बेटी हुई और फिर इसी वर्ष 2 फरवरी को उनके दूसरी बेटी हो गई। बेटे के लिए