बेताब सतपाल सत्ती के सामने रायजादा की चुनौती
(जी.एन.एस) ता. 08 ऊना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के हलके में प्रचार के दौरान भी खास चुनावी शोर नहीं सुनाई दिया। अंब की ओर से ऊना में प्रवेश करते ही हाईवे पर आवाजाही रोज की तरह सामान्य रही। यहां प्रचार में न गाड़ियों के काफिले नजर आए और न ही जलसे जलूस जैसा माहौल बन पाया। चुनावी तामझाम के अभाव में भी हलके के चौक चौराहों पर सियासी चर्चा गर्म