बेपटरी नहीं होगी रेलगाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सेंसर रखेगा ट्रेन के पहिये पर नजर
(जी.एन.एस) ता. 27 पानीपत भरत में आम आदमी के सफर का सबसे बड़ा साधन है भारतीय रेल। पिछले पांच साल में 586 से अधिक ट्रेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें 53 से अधिक तो ट्रेनों के पहिये पटरी से उतरने की वजह से हुई हैं। यात्री ट्रेनों में यात्रा के दौरान अाशंकाओं और डर के माहौल में रहते हैं। लेकिन अब अब असप निश्चिंत होकर ट्रेनों मे सुर कर सकते