बेफिक्रे के बाद वाणी कपूर का जोरदार डांस
(जी.एन.एस) ता 17 यश राज फिल्म्स’ की फिल्म ‘बेफिक्रे’ के गाने ‘नशे-सी चढ़ गई’ को लेकर मेकर्स ने दावा किया था कि किसी फिल्म का कोई भी गाना यूट्यूब पर इतनी बार नहीं देखा गया। इस गाने को यूट्यूब पर ही 30 करोड़ 40 लाख बार देखा जा चुका है। अब इस गाने की सफलता को ‘यश राज’ ने सेलेब्रेट किया है। वाणी कपूर को लेकर इस बैनर ने एक