बेमेतरा : किशोर न्याय संरक्षण अधिनियम के तहत बच्चो की पहचान उजागर नही
(जी.एन.एस) ता. 18बेमेतरामहिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा द्वारा किशोर न्याय (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2105 की धारा 74 के अंतर्गत बालकों की पहचान करने पर प्रतिशेध किया गया है। अधिनियम की धारा 74 मे उल्लेख है कि -(1) तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन किसी जांच अथवा अन्वेशण अथवा न्यायिक प्रकिया के संबंध मे कोई रिपोर्ट किसी समाचार पत्र, पत्रिका, न्यूज शीट अथवा श्रव्य दृश्य मीडिया