बेरहमी से काटकर जला दिया विधायक के गाॅव में हत्या
जीएनएस,12 ता गोंडा। छप्पर में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियारों से अंग-भंग करके हत्या कर दी गई। उसका कमर के नीचे का आधा हिस्सा गायब मिला है। हत्या को हादसा बनाने के लिए आधे शव को जला दिया गया। इसकी भनक लोगों को शुक्रवार की दोपहर बाद हुई जब कुत्ते एक पैर के कटे हुए पंजे को लेकर नोंच रहे थे। गांव में सुगबुगाहट के बाद ग्रामीणों ने पुलिस