बेरोजगारी की समस्या को लेकर युकां ने की बूट पॉलिश
जीएनएस, 26 मार्च,उज्जैन। युवक कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर रविवार को शहीद पार्क पर बूट पॉलिश कर विरोध जताया। अगले चरण में छत्रीचौक पर बूट पॉलिश की जाएगी। युवक कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल ने बताया कि जिले में 3 सांसद भाजपा के रह हैं और एक केन्द्रीय मंत्री तथा राज्य मंत्री के अलावा सात भाजपा विधायक हैं। इसके बावजूद शहर में बेरोजगारों की संख्या लगातार