बेहतरीन उत्पादन कर रही है चीनी मिल सोनीपत : सुशील कुमार
(जी.एन.एस) ता. 09 सोनीपत द सोनीपत को आरपेटिव शुगर मिल के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि शुगर मिल द्वारा फरवरी 2018 तक बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पिराई सत्र में शुगर मिल द्वारा 19 लाख एक हजार 500 क्विंटल गन्ने की पिराई की गई है और इसमें से फरवरी 2018 में 4 लाख 89 हजार 400 क्विंटल गन्ने की पिराई की गई है उन्होंने