बेहद ही रोमांटिक अंदाज़ में अपना हनीमून मना रहे मिलिंद और अंकिता
(जी.एन.एस) ता. 13 मुंबई 22 अप्रैल को मशहूर एक्टर मिलिंद सोमन ने अपने से उम्र में चोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी कर ली थी. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी। मिलिंद और अंकिता की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे थे। इन दिनों ये नया-नवेला कपल हनीमून एन्जॉय कर रहा है। जी हाँ… मिलिंद और अंकिता आयरलैंड के ‘हवाई’ में अपना हनीमून सेलिब्रेट कर