बैंकों के KYC फॉर्म्स में बताना पड़ सकता है धर्म का नाम, RBI ने बदला फेमा कानून में नियम
(जी.एन.एस) ता. 21 मुंबई जल्द ही बैंक आपसे नो योर कस्टमर (KYC) कराने के दौरान आपका धर्म पूछ सकते हैं। यह नियम पहले से मौजूद ग्राहकों और नए ग्राहकों पर लागू होगा। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी में है। फेमा कानून में बदलाव के चलते ऐसा किया जाएगा। फेमा में जो बदलाव किया गया उसके अनुसार बाहर के देशों के नागरिक एनआरओ