बैंक धोखाधड़ी मामला: 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हिलाल राथर
(जी.एन.एस) ता. 18 जम्मू स्पेशल जज एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू यशपाल बोर्नी ने पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल रहीम राथर के बेटे हिलाल राथर को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। हिलाल राथर को एंटी करप्शन ब्यूरो जम्मू ने पैराडाइज एवेन्यू टाऊनशिप प्रोजेक्ट के लिए बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया था। ए.सी.बी. के मुताबिक हिलाल राथर को साल 2012 में 177 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के मामले में