बैन से टूटी उ. कोरिया की कमर, किम जोंग ने चीन से मांगी मदद
(जी.एन.एस) ता.01 तोक्यो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अपील की है कि वह प्योंगयांग पर लगे प्रतिबंधों को हटवाने में मदद करें। जापान के एक अखबार ने रविवार को दोनों देशों में मौजूद कई सूत्रों के हवाले से यह खबर छापी है। खबर के मुताबिक, बीते महीने चीन के अपने तीसरे दौरे पर किम ने शी से यह अपील की है और