बॉक्सिंग का नेशनल प्लेयर पीटर नशे के लिए बना लुटेरा
(जी.एन.एस) ता. 04 लुधियाना नशे की पूर्ति के लिए बॉक्सिंग का करियर छोड़कर लूटपाट, हत्या और डकैती जैसी वारदातें करने वाले पीटर गैंग के सरगना शहीद करनैल सिंह नगर निवासी राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी दविंदर सिंह उर्फ पीटर को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों पीटर व उसके दो साथियों नरिंदर उर्फ निंदी और कुरुक्षेत्र निवासी प्रभदीप सिंह से दो पिस्तौल, कारतूस, चाकू और दो बाइक