बॉक्सिंग के बालक वर्ग में उत्तराखंड ने कब्जाई चैंपियनशिप
(जी.एन.एस) ता 09 देहरादून 63वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर-17 बालक, बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने बालक और हरियाणा ने बालिका वर्ग की टीम चैंपियनशिप कब्जाई। पवेलियन मैदान में चल रही चैंपियनशिप में अंतिम दिन सभी भार वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका 40-42 किग्रा भारवर्ग में हरियाणा की तमन्ना ने तमिलनाडु की विनोय जी को पहले ही राउंड में नॉकआउट कर दिया। 42-44 किग्रा में दिल्ली की संजना ने