बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दिल वालों की दिल्ली को लेकर दिया क्या बयान
(जी.एन.एस) ता 01 गुरुग्राम ‘मैं आज भी अपने आपको डेल्ही गर्ल ही मानती हूं। देश-विदेश के हर कोने से लौटने के बाद भी अगर सुकून के क्षणों में कुछ याद आता है तो वह है मेरी दिल्ली। मैं मालवीय नगर में रहती थी और पहले हिंदू कॉलेज व फिर बाद में गार्गी कॉलेज से मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की। यहां पर मेरे बहुत से दोस्त हैं और मैं उनसे मिलने