बॉलीवुड डेब्यू से पहले विज्ञापन में मानुषी छिल्लर आएंगी नजर
(जी.एन.एस) ता.06 नई दिल्ली हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वल्र्ड का खिताब जीतने के बाद पहला विज्ञापन करार किया है। उन्होंने आभूषण निर्माता समूह मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के साथ करार किया. देश में 17 वर्ष बाद विश्व सुंदरी का खिताब लाने वाली मानुषी कंपनी के वैश्विक अभियानों और सहायतार्थ प्रयासों में उसका प्रतिनिधित्व करेंगी। विश्व सुंदरी ने एक बयान में कहा, “मुझे भारतीय होने पर गर्व है। यह