बॉलीवुड स्टार अमीर खान ने सतलुज किनारे खेतों में डाला डेरा
(जी.एन.एस) ता. 22 रूपनगर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने इन दिनों रूपनगर जिले के सतलुज किनारे खेतों मेें डेरा डाल रखा है। उन्होंने फिलहाल मायानगरी मुंबई को छोड़कर गांव गढड़ोलियां को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। इसे पूरे क्षेत्र में रौनक छाई हुई है और लोग आमिर की झलक पाने को खासे उत्साहित हैं। यहां पहुंचने के बाद अमीर खान रूपनगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब में नतमस्तक हुए।