बॉल लगने से पिच पर दर्द से कराहते लेट गए जो रूट, बीच से टूटा L गार्ड
(जी.एन.एस) ता. 07 मैनचैस्टर एशेज सीरीज के दौरान मैनचैस्टर में खेल जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान इंगलैंड के कप्तान जो रूट गुप्तांग पर गेंद लगने से पिच पर ही गिर गए। दरअसल इंगलैंड की पारी का 39वां ओवर चल रहा था। जो रूट क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की एक गेंद उन्हें हिट कर गई। बॉल हिट होते ही जोरूट घुटनों पर आ गए। काफी देर