‘बोगस व्यक्तियों को तेल जारी कर सरेआम उड़ाईं कानून की धज्जियां’
(जी.एन.एस) ता. 20 लुधियाना श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके केन्द्र की तरफ से भेजा गया 61 लाख 92 हजार लीटर मिट्टी का तेल मिलीभगत करके मलोट शहर के अलग-अलग आम लोगों व महिलाओं के नाम जारी कर दिया गया, जिसकी जांच सी.बी.आई. से करवाते विधायक बैंस ने केन्द्रीय मंत्री को पत्र लिखने के बाद आज कोट मंगल सिंह नगर में बातचीत करते और खुलासे किए। बोगस