बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे
(जी.एन.एस) ता 27 मेलबर्न भारत के रोहन बोपन्ना हंगरी की अपनी जोड़ीदार टिमिया बाबोस के साथ शुक्रवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के फाइनल में पहुंच गए हैं। बोपन्ना-बाबोस ने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील के मार्सेलो डेमोलिनर और स्पेन की मार्टिनेज सांचेज को हराया। तीन सेट तक चले मुकाबले में बोपन्ना-बाबोस ने मार्सेलो और मार्टिनेज को 7-5, 5-7, 10-6 से पराजित किया।