बोलैरो कैंपर गहरी खाई में गिरी, एक की मौत-एक घायल
(जी.एन.एस) ता.21 राजगढ़ राजगढ़ उपमंडल की उप तहसील पझोता के तहत पडऩे वाले कल्योपांब लेऊनाना सड़कपर कढोली के पास एक बोलैरो कैंपर के गहरी खाई मे गिर जाने के कारण उसमें सवार 2 लोगों में से एक की मौत व एक के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। उक्त गाड़ी (एच.पी. 64-2160) कल्योपाब से लेऊनाना की ओर जा रही थी और अचानक कढोली नामक स्थान पर गहरी