बोस कर रहा है दुनिया भर में अपने 100 से अधिक स्टोरों को बंद
(जी.एन.एस) ता. 18 नई दिल्ली बोस अपने रिटेल स्टोरों को बड़ी संख्या में बंद कर रहा है क्योंकि ऑनलाइन खरीद में ‘नाटकीय तबदीली’ हो रही है। उच्च स्तरीय इलैक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं तैयार करने वाली कम्पनी ने कहा कि वह अपनी उत्तरी अमरीका, यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया में 119 परचून दुकानों को बंद कर रही है परन्तु वह चीन, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और कुछ एशियाई देशों में लगभग 130 दुकानों को