बोहरा समाज के निकाह में शामिल हुए धर्मगुरु
जीएनएस, 9 मार्च, उज्जैन। आज सुबह बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब ने मजारे नजमी पर समाज के बच्चों की मिशाक की रस्म अदा करवाई तथा उसके बाद उन्होंने 40 जोड़ों के निकाह कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया। पीआरओ कमेटी के सदस्य कुतुब फातेमी ने बताया कि आज सुबह सैयदना साहब ने मजारे नजमी पर समाज के करीब 175 लडक़े-लड़कियों को बालिग होने पर उन्हें शपथ दिलाने की