ब्रह्मपुत्र मेल के जेनरेटर कोच में अचानक लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप
(जी.एन.एस) ता. 21 मुंगेर बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के जमालपुर-किउल रेल खंड पर सारोबाग हाल्ट के निकट ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन के जेनरेटर वाले डिब्बे में शनिवार को अचानक आग लग गई। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर से खुलकर किउल रेलवे स्टेशन की ओर जा ही रही थी तभी सारोबाग हाल्ट के निकट जेनरेटर वाले डिब्बे में अचानक आग लग गई। सरकारी रेल पुलिस