ब्रांड को बचाने के लिए Burberry ने खुद जला दिया 251 करोड़ का सामान
(जी.एन.एस) ता.20 लंदन ब्रिटिश का एक जाना माना लग्जरी ब्रांड बरबरी ने माना है कि उसने पिछले साल अपने ब्रांड के 2 करोड़ 80 लाख पाउंड (251 करोड़ रुपए) से ज्यादा के अनचाहे कपड़े और श्रृंगार के सामान (कॉस्मेटिक्स) जला दिए। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 9 करोड़ पाउंड (807 करोड़ रुपए) के उत्पाद भी जलाए जो बिके नहीं थे। बरबरी ने भारत में अपना पहला स्टोर 2008 में