ब्राज़ील में एक 66 साल के मेयर हिसम हुसैन देहैनी ने खुद से 49 साल छोटी लड़की से शादी रचाई
(GNS),09 ऐसा नहीं है कि पहले आपने ऐसे रिश्ते नहीं देखे और सुने होंगे, जिसमें पति-पत्नी की उम्र का गैप नहीं होगा. 10-15 यहां तक कि 20 साल तक का भी गैप भी आजकल देखने को मिल जाता है लेकिन अगर कोई खुद से 49 साल बड़े या छोटे शख्स से शादी कर ले, तो दंग होना बनता है. एक ऐसा ही रिश्ता इस वक्त चर्चा में हैं. सोशल मीडिया