ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो भी ‘तोशाखाना केस’ में फंस गए
(GNS),12 ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो भी कम नहीं निकले. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की ही तरह उन्होंने भी देश को मिले करोड़ों के गिफ्ट्स बेच दिए, और अपना पॉकेट गर्म कर लिया. राष्ट्रपति रहते बोलसोनारो को सऊदी अरब ने दो कीमती घड़ियां गिफ्ट की थी. इन दो घड़ियों को बेचकर उन्होंने 70 हजार डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपए की उगाही की. उन्होंने इस रकम को