ब्रिटेन में पहली बार किसी इंसान में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन A(H1N2)v का पता चला, एजेंसीया सतर्क
(GNS),28 ब्रिटेन में एक टेंशन बढ़ाने वाला मामला सामने आया है. यहां पहली बार किसी इंसान में सुअरों में पाए जाने वाले वायरस का पता चला है. यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) ने इसकी जानकारी दी है. एजेंसी ने कहा है कि ब्रिटेन में पहली बार किसी इंसान में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन A(H1N2)v का पता चला है. रूटीन चेकअप के दौरान यह जानकारी सामने आई है. UKHSA ने बताया