ब्रिटेन में पांच शहरों का प्रदूषण महसूस करने के लिए बने ‘पॉल्यूशन पॉड’
(जी.एन.एस) ता. 27 लंदन वायु प्रदूषण के ब़़ढते स्तर से लोगों को जागरक करने के लिए ब्रिटेन के लंदन शहर में ‘पॉल्यूशन पॉड’ लगाए गए। इनमें नई दिल्ली समेत दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित पांच शहरों का वायु प्रदूषण महसूस किया जा सकता है। ब्रिटेन के कलाकार माइकल पिंसे ने एयर फिल्टर संबंधित कंपनी एयरलैब्स के साथ मिलकर यह पॉड बनाए। बड़ी तादाद में लोगों ने पॉड के अंदर जाकर