ब्रिटेन सरकार टाटा स्टील को 50 करोड़ पाउंड का फंड देने के लिए तैयार
(GNS),16 टाटा स्टील और ब्रिटेन सरकार के बीच एक बड़ी डील हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार टाटा ग्रुप को 50 करोड पाउंड (करीब 5145 करोड़ रुपये) देने के लिए तैयार हो गई है. ब्रिटेन सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करना चाहती है, जिसके लिए उसने टाटा स्टील से ब्रिटेन के सबसे बड़े स्टील प्लांट साइट में से एक वेल्श साइट के डी-कार्बनाइज के लिए कहा