ब्रेक्जिट प्रक्रिया नवंबर में पूरी होने की उम्मीद : जुनकर
(जी.एन.एस) ता.06 वियना यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुनकर का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर निकलने की प्रक्रिया ‘ब्रेक्जिट’ नवंबर में पूरी होने की उम्मीद है। यूरोपीय परिषद कुछ कुशल प्रयास करेगी ताकि ब्रेक्जिट समझौता नवंबर में पूरा हो सके। इस समझौते के बीच की खाई को पाटने में अभी भी कठिनाइयां हैं। ईयू को अभी भी ब्रिटेन से अलग-अलग संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने