ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित 11 साल की फ्लोरा एक दिन के लिए बनीं कलेक्टर
(जी.एन.एस) ता. 18अहमदाबादअहमदाबाद कलेक्टर की कुर्सी पर 11 साल की फ्लोरा अपूर्व असोडिया नाम की बच्ची को बैठकर एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया। अहमदाबाद की रहने वाली 11 साल की फ्लोरा असोडिया ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित है। वह एक दिन के लिए कलेक्टर बनना चाहती थीं, जो आज पूरा हो गया। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित फ्लोरा अपूर्व असोडिया सातवीं कक्षा में पढ़ रही है। उसने कहा कि “मैं