ब्रॉडवे पर कोरोना का बुरा प्रभाव पड़ा : ह्यू जैकमैन
(जी.एन.एस) ता. 28 लॉस एंजेलिस हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी ने ब्रॉडवे को बुरी तरह से प्रभावित किया है। ‘वेराइटी डॉट कॉम’ ने जैकमैन के हवाले से कहा, “ज्यादातर लोग यह नहीं समझते कि पहले प्रीव्यू के लिए संभवत: सात साल लग जाते हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि संगीतमय नाटक को करने, भागदौड़ करने और जितना काम करना होता है, उसमें कितना कुछ