ब्लड कैंसर से जूझ रही छात्रा के लिए दोस्तों की मुहिम, 82 हजार रुपए जुटाए
(जी.एन.एस) ता.28 हमीरपुर ब्लड कैंसर से जूझ रही हमीरपुर कॉलेज की एक छात्रा के लिए उसके तीन दोस्तों में करीब 82 हजार रुपए जुटा लिए हैं। एमएससी में पढ़ने वाली छात्रा वर्षा कुमारी को इलाज के लिए करीब 30 लाख रुपए की जरूरत है। ऐसे में उसके तीन दोस्तों शिवाली, शामिली और रोहित कुमार ने चंदा इक्टठा करने का फैसला किया। उन्होंने करीब 82 हजार रुपए जुटाए जिसे प्रिंसिपल के