ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नमेंट: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश ने ठोके 82 गेंदों में 279 रन
(जी.एन.एस) ता. 1 मुंबई मुंबई में खेले गए एक टूर्नमेंट में आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज वेंकेटेश राव ने सिर्फ 82 गेंद में 279 रन ठोक डाले। यह रेकॉर्ड किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बड़ा मुकाम है। वेंकटेश जो कि नैशनल ब्लाइंड टूर्नमेंट में खेल रहे थे उनके इस प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वेंकटेश ने अपनी पारी में 40 चौके और 18 छक्के मारे।