ब्लैंक कॉल्स की झंझट से मुक्त होगा पीसीआर, कॉलर ब्लॉक करेगा सॉफ्टवेयर
(जी.एन.एस) ता. 25 नई दिल्ली दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को डायल की गई कॉल काम की है या ब्लैंक है, इसका पता पीसीआर का नया सॉफ्टेवयर लगाएगा। इसके आने के बाद कंट्रोल रूम को रोजाना मिली रहीं करीब 10 हजार ब्लैंक कॉल्स के झमेले से मुक्ति मिल जाएगी। डायल की गई कॉल में आवाज से कॉलर को सॉफ्टवेयर परखेगा। अगर किसी तरह की आवाज नहीं है तो ऑटोमैटिक कॉल को