भगवान बद्रीनाथ की आरती पर सियासत तेज, राज्य सरकार ने रचयिता का ऐलान कर छेड़ दी नई बहस
(जी.एन.एस) ता.20 हल्द्वानी भगवान बद्रीनाथ की आरती को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भगवान बद्रीनाथ की आरती के मंत्रों के साथ एक सवाल भी गूंज रहा है कि ‘पवन मंद सुगंध शीतल’ आरती हकीकत में लिखी किसने है? इस आरती को 100 से भी अधिक साल हो चुके हैं लेकिन हाल ही में राज्य सरकार ने इसके रचयिता का ऐलान कर एक नई बहस