भटेहड पंचायत के लोगों से हेल्थ कार्ड बनाने के लिए वसूली जा रही मनमानी फीस
(जी.एन.एस) ता.21 पालमपुर नगरोटा सूरियां के अंतर्गत आने वाली पंचायत में बुधवार को स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड बनाने के लिए भटेहड पंचायत में लगे शिविर में गए। जहां उन्ह लोगों से कार्ड की फीस 365 की बजाए 450 रुपए वसूली गई। इतना ही नहीं लोगों को 450 रुपए फीस वसूलने के बाद कोई रसीद भी नहीं दी गई । जिसका लोगों ने भारी विरोध किया है।