भड़के सिख समुदाय ने कहा: ननकाना साहिब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान
(जी.एन.एस) ता. 05 अमृतसर पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हमले के मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी.) एक प्रतिनिधिमंडल वहां भेजेगी। प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने इस प्रतिनिधिमंडल में सीनियर उप-प्रधान भाई रजिन्दर सिंह मेहता, मुख्य सचिव डा. रूप सिंह और मैंबर सुरजीत सिंह भिट्टेवड को शामिल किया है, जिसके को-आर्डीनेटर श्री दरबार साहिब के अतिरिक्त मैनेजर राजिन्दर सिंह रूबी होंगे। एक बयान में भाई लौंगोवाल