भदोही में नाराज पशुपालकों ने सड़क पर बहाया दूध
(जी.एन.एस) ता 13 भदोही उत्तर प्रदेश के भदोही में शुक्रवार को सड़क पर दूध की नदी बही। दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों और पशुपालकों ने ऊंज-कलिंजरा मोड़ पर सैकड़ों लीटर दूध बहाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान एक सप्ताह में दूध का मूल्य प्रति लीटर छह रुपये कम किए जाने का विरोध कर रहे थे। जिले में दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों की संख्या सवा सौ है, जिसमें