भद्रवाह कैंपस के पूर्व-रैटर ने दायर किया मानहानि का केस, प्रो. अवतार सिंह जसरोटिया तलब
(जी.एन.एस) ता. 27 जम्मू सब जज जम्मू पवन कुमार शर्मा ने प्रो. जी.एम. भट्ट की ओर से दायर मानहानि के केस पर जम्मू यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग के पूर्व एच.ओ.डी. प्रो. अवतार सिंह जसरोटिया को तलब किया है। उन्होंने प्रैंस कांफ्रैंस में प्रो. जी.एम. भट्ट पर आरोप लगाए थे जिसको लेकर स्टूडैंट्स, स्कॉलरों और जूलॉजी विभाग के टीचरों ने प्रो. जसरोटिया के एच.ओ.डी. रहते दुव्र्यवहार और मनमाने कामकाज को लेकर