भयंकर जल त्रासदी झेल चुका बनासकांठा अब शव उगलने लगा
(जी.एन.एस) ता. 26 अहमदाबाद धानेरा के पास रुणी गांव के एक घर से 17 शव निकाले गए जो बाढ़ के पानी से काल के गाल में समा गये। बाढ़ के हालात मेंउनके पास प्रशासन कोई मदद नहीं पहुंचा सका। मरने वाले सभी एक ही परिवार के पांच भाईयों के परिजन हैं। जलप्रलय से राज्य में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है वहीं हजारों मवेशियों के बहने