भरत मिलाप में टूटी नफरत की दीवार, सबने मिलकर उतारी भगवान की अारती
(जी.एन.एस) ता 05 रावतपुर में पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव बुधवार को धार्मिक सौहार्द में बदल गया। अमन पसंद लोगों की सरपरस्ती में हिंसा की चपेट में आने से बचा रावतपुर गांव का भरत मिलाप इस बार कौमी एकता का मिसाल बन गया। वनवास काट कर आए प्रभु राम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमान भरत के साथ रामलला नगरी में सजे अयोध्या दरबार में पहुंचे तो चारों भाइयों की जय-जयकार